उम्मीद करियर पोर्टल 2022: umeedcareerportal.com ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन

उम्मीद करियर पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और Haryana Umeed Career Portal Application Form PDF डाउनलोड करे एवं umeedcareerportal.com लॉगिन करे

प्रदेश के बच्चों तक शिक्षा की बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है। हरियाणा सरकार ने शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए उम्मीद करियर पोर्टल का आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे उम्मीद करियर पोर्टल क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Umeed Career Portal 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Umeed Career Portal 2022

हरियाणा सरकार ने उम्मीद करियर पोर्टल का आरंभ काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए किया है। यह गाइडेंस 10वीं तथा 12वीं के छात्रों को प्रदान की जाएगी। डायरेक्टरेट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने उम्मीद काउंसलिंग सेंटर भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोले हैं। जिसके माध्यम से बच्चों की काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस की जा रही है। इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों का विकास होगा। इस पोर्टल को मेधावी प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा स्थापित किया गया है। Haryana Umeed Career Portal 2022 का लाभ केवल हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही उठा सकते हैं।

Haryana Scholarship

उम्मीद करियर पोर्टल पंजीकरण

Umeed Career Portal दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा। इस पोर्टल पर 18 नवंबर 2020 से ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू होगी। जोकि दो चरणों में पूरी की जाएगी। इसके पहले सत्र में शिक्षकों को शामिल किया जाएगा तथा दूसरे सत्र में छात्रों को शामिल किया जाएगा। उम्मीद करियर पोर्टल का लाभ उठाने के लिए छात्रों को इस पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया जानने के लिए आपको हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Key Highlights Of Umeed Career Portal 2022

योजना का नामउम्मीद करियर पोर्टल
किस ने लांच कियाहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा के विद्यार्थी
उद्देश्यकाउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटumeedcareerportal.com
साल2022

उम्मीद करियर पोर्टल का उद्देश्य

Haryana Umeed Career Portal 2022 का आरंभ हरियाणा के छात्रों को काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए किया गया है। इस पोर्टल पर छात्रों को करियर गाइडेंस मिलेगी। जिससे कि उन्हें यह पता चलेगा कि किस क्षेत्र की पढ़ाई करना उनके लिए लाभदायक है। Umeed Career Portal 2022 के माध्यम से छात्रों को अपनी रूचि के क्षेत्र के बारे में भी पता चलेगा। कई बार ऐसा होता है कि छात्रों को गलत गाइडेंस मिलने के कारण वह गलत कोर्स का चयन कर लेते हैं। जिससे कि उन्हें आगे जाकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को करियर गाइडेंस मिलेगी जिससे कि वह सही कोर्स का चयन कर पाएंगे और अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।

हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना

Umeed Career Portal

Haryana Umeed Career Portal 2022 के लाभ तथा विशेषताएं

  • Umeed Career Portal 2022 के माध्यम से हरियाणा के छात्रों को काउंसिलिंग तथा कैरियर गाइडेंस प्रदान की जाएगी।
  • यह गाइडेंस 10वीं तथा 12वीं के छात्रों को प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के विभिन्न जिलों में उम्मीद काउंसलिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। जिसके माध्यम से बच्चों की करियर काउंसलिंग की जाएगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों का विकास होगा।
  • उम्मीद करियर पोर्टल की मेधावी प्रोफेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है।
  • इस पोर्टल का लाभ केवल हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही उठा सकते हैं।
  • Umeed Career Portal 2022 पर 18 नवंबर 2020 से ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की जा रही है।
  • करियर गाइडेंस से छात्रों को यह पता चलेगा कि किस क्षेत्र में पढ़ाई करना उनके लिए लाभदायक है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक सरकारी स्कूल का छात्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्कूल का आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

छात्र तथा शिक्षकों की ट्रेनिंग की लिंक

सेशनअटेंडीसपार्टिसिपेशन की लिंक
टीचर ट्रेनिंग सेशन ऑन यूसेज ऑफ उम्मीद करियर पोर्टलउम्मीद सेंटर्स, काउंसलर्स, पीजीटीhttp://bit.ly/umeedcareerportaltraining
स्टूडेंट इंगेजमेंट सेशन ऑन उम्मीद करियर पोर्टलकक्षा 10वीं तथा 12वीं के छात्रhttp://bit.ly/umeedcareerportalwebinar  

छात्र तथा शिक्षकों की आईडी तथा पासवर्ड

लॉगइन बायआईडीपासवर्ड
स्कूल/ टीचरस्कूल आईडी followed by t1 eg. 1234t1123456
छात्रछात्र का एसआरएन नंबर123456  

उम्मीद करियर पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया

उम्मीद करियर पोर्टल
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉग इन करना होगा।
  • यदि आप शिक्षक हैं तो आपको स्कूल आईडी दर्ज करनी होगी और यदि आप छात्र हैं तो आपको एसआरएन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Note: लोगिन करने के बाद आप करियर, कॉलेजेस, परीक्षाएं,  वोकेशनल कोर्स, स्कॉलरशिप आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपको अपना SRN रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप अपनी टीचर या फिर प्रिंसिपल से संपर्क करके एसआरएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment