Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana:- हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि करने और छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बालक बालिकाओं के लिए राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को स्वच्छ एवं अच्छे वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहे हैं। इन विद्यालयों में बालकों को निशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, पुस्तकें, चिकित्सा आदि की सुविधा दी जाती है। वर्तमान में राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के तहत 32 आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कौन होगा पात्र और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Table of Contents
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana 2023
राजस्थान सरकार द्वारा आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार, निष्क्रमण्य पशुपालकों, भिक्षावृत्ति एवं अन्य वंचित कार्यों से जुड़े परिवारों के बालक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा एवं 2,000 रुपए की सहायता दी जाती है। राजस्थान आवासीय योजना के तहत विद्यार्थियों को आवास, भोजन, ड्रेस, किताबें, स्टेशनरी, चिकित्सा आदि हेतु हर महीने 2,000 रुपए की राशि का लाभ दिया जाता है। ताकि बिना किसी समस्या के विद्यार्थी अपना ध्यान शिक्षा की ओर केंद्रित कर सके।
इस योजना के तहत राज्य के बालक बालिकाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु 32 आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं जिनमें से 10 विद्यालय केएफडबल्यू बैंक,जर्मन के सहयोग से एवं 22 विद्यालय राज्य सरकार द्वारा खोले गए हैं। इन आवासीय विद्यालयों का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में राजस्थान रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन समिति द्वारा किया जा रहा है।
राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना 2023 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग |
लाभार्थी | राज्य के बालक बालिकाएं |
उद्देश्य | शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु भोजन, दैनिक सामग्री, कपड़े, रहने की सुविधा सहित अन्य लाभ प्रदान करना |
राज्य | राजस्थान |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana का उद्देश्य
राजस्थान आवासीय विद्यालय को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्र छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु भोजन, दैनिक सामग्री, कपड़े, रहने की सुविधा सहित अन्य लाभ प्रदान करना है। ताकि राज्य के भिक्षावृत्ति एवं अन्य अवांछित कार्य से जुड़े परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कई परिवार अपने बच्चों को शिक्षा उपलब्ध नहीं कर पाते हैं जिसके कारण बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं जिससे वह अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के तहत निशुल्क शिक्षा के साथ साथ विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने हेतु सहयोग किया जा सके।
प्रतिवर्ष 12 करोड़ रुपए का बजट
राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के संचालन हेतु हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं। इन विद्यालयों का स्तर कक्षा 6 से 12 तक है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, ड्रेस, पुस्तकें, स्टेशनरी, चिकित्सा आदि सुविधाएं दी जाती है। इन विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में स्थापित विद्यालयों में 80% स्थान, अनुसूचित जनजाति के लिए 12%, अनुसूचित जाति के लिए 8% एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence
राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के मुख्य बिंदु
- Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana के तहत आरक्षित वर्गों हेतु स्थानीय जिले के 50% तथा जिलों के 50% बच्चों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है।
- इन विद्यालय में पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
- विद्यालयों में प्रवेश हेतु राज्य स्तर के समाचार पत्रों में प्रतिवर्ष विज्ञप्ति जारी की जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत आवासीय विद्यालय में दिव्यांगजन छात्रों के लिए कक्षा में श्रेणी के आधार पर तीन प्रतिशत स्थान आरक्षित हैं।
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भिक्षावृत्ति एवं अन्य अवांछित कार्यों में लगे परिवारों के बालक बालिकाओं को दिया जाता है।
- इस योजना के तहत वर्तमान में 32 आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें से 18 विद्यालय बालिकाओं के लिए संचालित किया जा रहे और 14 विद्यालय बालकों के लिए विकसित किए गए हैं।
- इन विद्यालयों के संचालन हेतु हर महीने 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं। जिसके माध्यम से बच्चों को निशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, ड्रेस, पुस्तके, स्टेशनरी, चिकित्सा आदि की सुविधा प्रदान की जाती है।
- इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को लाभ दिया जाता है।
- पशुपालकों के बच्चों के लिए दो विद्यालय झालावाड़ एवं सागवाड़ा में निर्मित किए गए हैं। हरियाली (जालौर) में निष्क्रमण्य पशुपालकों के बालकों के लिए एवं मंडाना (कोटा) भिक्षावृत्ति एवं अन्य अवांछित कार्यों में लगे परिवारों के बालकों के लिए संचालित किए जा रहे हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवासीय विद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- यह योजना राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि करने हेतु सहयोग करेगी।
- बिना आर्थिक तंगी के राज्य के सभी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के नागरिक अपने बच्चों को शिक्षा का लाभ उपलब्ध करा सकेंगे।
- इस योजना का लाभ प्राप्त बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।
राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को राजस्थान राज्य का मूल निवासी में चाहिए।
- अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, निष्क्रमण्य पशुपालकों तथा भिक्षावृत्ति एवं अन्य अवांछित कार्यों से जुड़े गरीब परिवारों के बालक बालिकाएं आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
- अनाथ, बीपीएल, परित्यक्ता एवं विधवा महिला परिवारों के बालक बालिकाओं को प्राथमिकता मिलेगी।
- कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र छात्राएं इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मोबाइल नंबर
राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे अपना कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Social Justice and Empowerment Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Sign Up/Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Sign In/Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको अगले पेज पर यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही आपके सामने योजनाओं की सूची आ जाएगी।
- इसके बाद आपको आवासीय विद्यालय योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana FAQs
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बालक बालिकाओं के कल्याण हेतु निशुल्क शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु आवासीय विद्यालय को संचालित किया जा रहा है।
राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के तहत वर्तमान समय में 32 आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहे हैं।
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojanaके माध्यम से छात्राओं को निशुल्क शिक्षा आवास भोजन ड्रेस किताबें स्टेशनरी चिकित्सा आदि हेतु हर महीने 2,000 रुपए की राशि का लाभ मिलता है।
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, निष्क्रमण्य पशुपालक, भिक्षावृत्ति एवं अन्य एवं वंचित कार्यों से जुड़े परिवारों के बालक बालिकाएं आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल में विस्तार से दी गई है।