पीएम दक्ष योजना 2023: pmdaksh.dosje.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन

PM Daksh Yojana:- देशभर में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं। रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम पीएम दक्ष योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस लेख को पढ़कर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकेंगे। इसके अलावा आप लॉग इन, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। तो यदि आप PM Daksh Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

PM Daksh Yojana

Table of Contents

PM Daksh Yojana 2023

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 5 अगस्त 2021 को पीएम दक्ष योजना के पोर्टल तथा मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी पात्र लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से अप स्किलिंग/ री स्किलिंग, अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्ष 2021-22 में PM Daksh Yojana के माध्यम से 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।

वे सभी प्रशिक्षु जिनकी उपस्थिति 80% या फिर उससे अधिक होगी उन्हें ₹1000 से लेकर ₹3000 तक की राशि स्टाइपेंड एवं वेतन मुआवजे के रूप में प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों के मूल्यांकन एवं प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट भी प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल

पीएम दक्ष योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामPM Daksh Yojana
किसने आरंभ कीकेंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार
लाभार्थीअनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह
उद्देश्यरोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmdaksh.dosje.gov.in/
साल2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

PM Daksh Yojana के अंतर्गत क्वेश्चन कार्यक्रम

अप स्किलिंग/री स्किलिंग

  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण कारीगर, सफाई करमचारी आदि को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उनको मिट्टी के बर्तन, बुनाई, बढ़ाई गिरी, घरेलू काम आदि में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम 32 से 80 घंटे का होगा।
  • प्रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।
  • सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को ₹2500 वेतन हानि होने के मुआवजे के तौर पर प्रदान की जाएगी।

अल्पकालिक प्रशिक्षण

  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत MSDE द्वारा जारी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क या राष्ट्रीय व्यवसायिक मानक के अनुसार विभिन्न नौकरियों की भूमिका होंगी।
  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के अंतर्गत वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ वेतन या स्वरोजगार के अवसरों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जैसे कि दर्जी प्रशिक्षण, फर्नीचर निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण आदि।
  • यह प्रशिक्षण 200 घंटों से 600 घंटे एवं 6 महीने का होगा।
  • प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।(गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा)

उद्यमिता विकास कार्यक्रम

  • यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के उन युवाओं के लिए होगा जिन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है एवं उनकी सोच उद्यमशील है।
  • इस कार्यक्रम की अवधि 80 से 90 घंटे या 10 से 15 दिन की होगी।
  • प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।
  • इस कार्यक्रम में व्यापार अफसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंध आदमी जैसे सत्र शामिल होंगे।

युवा प्रधानमंत्री योजना

दीर्घकालिक कार्यक्रम

  • इस कार्यक्रम के माध्यम से उम्मीदवारों को दीर्घकालिक प्रशिक्षण उन क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा जिनकी बाजार में अच्छी मांग है।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम NSQF, NCVT, AICTE, MSME etc के अनुसार उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम की अवधि 5 महीने या फिर उससे अधिक या फिर 1 वर्ष (1000 घंटे) की होगी।
  • प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।(गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा)

PM Daksh Yojana का उद्देश्य

PM Daksh Yojana का मुख्य उद्देश्य लक्षित युवाओं को अल्पकालिक और दीर्घकालिक कौशल प्रदान करना है। जिससे कि उनके कौशल स्तर को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से उनको स्वरोजगार में सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह योजना कारीगरों के कौशल स्तर को अपस्किलिंग एवं रेस्किलिंग कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ाया भी जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर के लाभार्थी अपने आय में वृद्धि कर सकते हैं। जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। अब देश के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह के नागरिक को उनकी क्षमता अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को आर्थिक खर्च की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह प्रशिक्षण उन को निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

पीएम दक्ष योजना के लाभार्थी

  • अनुसूचित जाति के नागरिक
  • पिछड़े वर्ग के नागरिक
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक
  • डिनोटिफाइड, नोमेडिक एवं semi-nomadic
  • सफाई कर्मचारी

पीएम दक्ष योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • PM Daksh Yojana का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 5 अगस्त 2021 को किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • वर्ष 2021-22 में इस योजना के माध्यम से 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
  • यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
  • आप घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के पश्चात आप नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
  • सभी चुने गए लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का संचालन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • अगले 5 वर्षों में 2.7 लाख युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण निशुल्क होगा।
  • अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रशिक्षण में 80% या उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को प्रति प्रशिक्षु ₹ 1000 से ₹1500 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
  • री स्किलिंग/अप स्किलिंग में 80% और उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को वेतन मुआवजा ₹3000 प्रति प्रशिक्षु प्रदान किया जाएगा। जिसमें ₹2500 रुपए पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत एवं ₹500 सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार होंगे।
  • प्रशिक्षण और मूल्यांकन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों के मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट भी प्रदान की जाएगी।

 प्रधानमंत्री जन धन योजना

PM Daksh Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन स्टैटिसटिक्स

कॉरपोरेशनटारगेट ग्रुपरजिस्टर्ड कैंडिडेट की संख्या
एन एस एफ डी सीएससी28567
एन बी सी एफ डी सीओ बी सी/ ई बी सी/ डी एन टी32136
एन एस के एफ डी सीसफाई कर्मचारी10893
 कुल71596

PM Daksh Yojana के अंतर्गत राज्य वार स्टैटिसटिक्स

राज्य2021-22 (ट्रेनिंग आरंभ की गई)2021-22 (ट्रेनिंग पूर्ण की गई)  2021-22 (प्लेसमेंट)
 NSFDCNBCFDCNSKFDCTotalNSFDCNBCFDCNSKFDCTotalNSFDCNBCFDCNSKFDCTotal
आंध्र प्रदेश675653839216704248391263064064
असाम25013324882070100549388103767780145
बिहार1187139944630320492215707063063
छत्तीसगढ़232390377999231862184272367090
दिल्ली111179473370047470000
गुजरात514854415178390362415867900090
हरियाणा54541909640660660000
हिमाचल प्रदेश2101205688980805686480000
जम्मू एंड कश्मीर2704950765505001003618054
झारखंड30050842612340101141242037037
 कर्नाटका8435460138902860286035035
केरला313500363800080280028
लद्दाख05150515020002000000
मध्य प्रदेश1247111589832603064785621346114790193
महाराष्ट्र75311179319632035893471024024
मणिपुर10940705164824702953931070
मेघालय0300300300300000
उड़ीसा5554134910170139251640000
पुडुचेरी1734051172210238578083
पंजाब11244717822377340347321106272140286
राजस्थान798112901927101389049097500147
सिक्किम015501550550550000
तमिल नाडु5056320113704100410025025
 तेलंगाना279441072002320232044044
त्रिपुरा9041905094918202313224056
उत्तर प्रदेश37603109929779832115275932441663150381
उत्तराखंड3091801906790100601600000
वेस्ट बंगाल1399104490433474005716161587400410441
कुल1639518156745142002194577695512152261269108702356

PM Daksh Yojana टारगेट ग्रुप

  • अनुसूचित जनजाति के नागरिक
  • अनुसूचित जाति के नागरिक
  • अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
  • डी अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति
  • सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत न्यूनतम आय का प्रावधान

शेड्यूल कास्ट
अदर बैकवर्ड क्लास₹300000
इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास₹100000
डिनोटिफाइड नोमेडिक एंड सेमी नोमेडिक ट्राइब्स
सफाई करमचारी

पीएम दक्ष योजना स्टाइपेंड

  • री स्किलिंग एवं अप स्किलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत यदि प्रशिक्षु की अटेंडेंस 80% होती है तो इस स्थिति में प्रशिक्षु को ₹3000 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत यदि प्रशिक्षु की अटेंडेंस 80% होती है तो प्रशिक्षु को ₹100 प्रतिदिन प्रदान किए जाएंगे।
  • शॉर्ट टर्म एवं लोंग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रशिक्षु को 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। ओबीसी, इबीसी, डीएनटी प्रशिक्षुओं को ₹1000 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे एवं सफाई कर्मचारियों को 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। यह राशि 80% अटेंडेंस होने की स्थिति में ही प्रदान की जाएगी।

PM Daksh Yojana के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि

प्रशिक्षण का प्रकारअवधि
अप स्किलिंग/री स्किलिंग32 से 80 घंटे(एक महीना)
एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम80 से 90 घंटे(15 दिन)
शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम200 से 600 घंटे(2 से 5 महीने)
लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम600 से 1000 घंटे(6 महीने से 1 साल)

PM Daksh Yojana के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रोग्राम

  • अपैरल सेक्टर
  • पेट्रोकेमिकल सेक्टर
  • सीएनसी मिलिंग प्रोग्रामिंग एंड ऑपरेशन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर
  • ब्यूटी एवं वैलनेस सेक्टर
  • हेल्थ सेक्टर
  • फिक्सचर एवं फिटिंग सेक्टर
  • लॉजिस्टिक्स सेक्टर

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जा,ति अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी, डी अधिसूचित, धूमंतु, धूमंतू, अर्ध धुमंतु आदि से होना चाहिए।
  • यदि आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग से है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹100000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।

PM PRANAM Yojana

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

PM Daksh Yojana से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • पीएम दक्ष योजना को सोशल जस्टिस एवं एंपावरमेंट मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है।
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, नोमेडिक, semi-nomadic, डिनोटिफाइड ट्राइब्स तथा सफाई करमचारी आदि को प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति के लिए कोई भी न्यूनतम आए का प्रावधान निर्धारित नहीं किया गया है।
  • इसके अलावा सफाई कर्मचारी, डी नोटिफाइड, नोमेडिक एवं semi-nomadic नागरिकों के लिए भी कोई भी न्यूनतम आय का प्रावधान नहीं निर्धारित किया गया है।
  • पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम आय ₹300000 रखी गई है एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम आय ₹100000 रखी गई है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत चार प्रकार के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं जिसमें अप स्किलिंग/ री स्किलिंग, शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम, लोंग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम शामिल है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • केवल एक बार ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • केवल एक प्रकार के ही कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया जा सकता है।
  • प्रशिक्षण की अवधि खत्म होने के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास भी किया जाएगा।
  • री स्किलिंग एवं अप स्किलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत यदि प्रशिक्षु की अटेंडेंस 80% होती है तो इस स्थिति में प्रशिक्षु को ₹3000 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत यदि प्रशिक्षु की अटेंडेंस 80% होती है तो प्रशिक्षु को ₹100 प्रतिदिन प्रदान किए जाएंगे।
  • शॉर्ट टर्म एवं लोंग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रशिक्षु को 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। ओबीसी, इबीसी, डीएनटी प्रशिक्षुओं को ₹1000 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे एवं सफाई कर्मचारियों को 1500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। यह राशि 80% अटेंडेंस होने की स्थिति में ही प्रदान की जाएगी।
  • अप स्किलिंग एवं री स्किलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम की अवधि 32 से 80 घंटे/एक महीने है। एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की अवधि 80 से 90 घंटे/15 दिन है। short-term ट्रेनिंग प्रोग्राम की अवधि 200 से 600 घंटे/2 से 5 माह है। लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम की अवधि 600 से 1000 घंटे/6 माह से एक साल है।

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

पीएम दक्ष योजना
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
पीएम दक्ष योजना
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • नाम
    • पिता/पति का नाम
    • जन्मतिथि
    • लिंग
    • राज्य
    • जिला
    • पता
    • शैक्षिक योग्यता
    • कैटेगरी
    • लोकेशन
    • मोबाइल नंबर आदि
  • अब आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर के सामने दिए गए सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट स्टेप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ट्रेनिंग डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बैंक खाता डिटेल दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

PM Daksh Yojana इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh Yojana इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम
    • डिस्ट्रिक्ट
    • लीगल एंटिटी
    • मोबाइल नंबर
    • राज्य
    • पता
    • ईमेल एड्रेस
    • असेसमेंट बॉडी
  • इसके पश्चाताप को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

PM Daksh Yojana लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh Yojana लॉगिन
  • इसके बाद आपको कैंडिडेट का इंस्टिट्यूट में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपनी यूज़र आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh Yojana ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची
  • इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।
    • शेड्यूल कास्ट
    • अदर बैकवर्ड क्लास
    • सफाई कर्मचारी
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सभी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं उनसे संबंधित जानकारी की सूची खुलकर आ जाएगी।

कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज पर पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

एलिजिबिलिटी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको एलिजिबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh Yojana एलिजिबिलिटी देखने की प्रक्रिया
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • एलिजिबिलिटी से संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

कांटेक्ट डिटेल देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PM Daksh Yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आप कांटेक्ट डिटेल्स देख सकते हैं।

Leave a Comment