मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लाभ

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana:- जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश में कोविड-19 प्रकोप के कारण बहुत लोगों की मौत हो गई थी। जिसके कारण कई बच्चे अनाथ हो गए थे। इस संकट के समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने राज्य के कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक योजना को शुरू किया था। जिसका नाम मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना है। इस योजना के माध्यम से कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता से लेकर निशुल्क शिक्षा तक की सुविधा प्रदान की जाएंगी। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhymantri COVID-19 Bal Seva Yojana 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां के बारे में अवगत कराने जा रहे हैं।

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा Mukhymantri Covid-19 Bal Seva Yojana 2023 को शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में 1 मार्च से लेकर 30 जून तक के बीच कोविड-19 के कारण जिस बच्चे के माता पिता दोनों या माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई है तो उन्हें 21 वर्ष की आयु तक ₹5000 प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएंगी। साथ ही सभी पात्र बच्चों को योजना के प्रावधानों के तहत नियुक्त उनके संरक्षण को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह राशन और उन्हें पहली कक्षा से लेकर स्नातक कक्षा तक की पढ़ाई करने की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना की नोडल एजेंसी महिला एवं बाल विकास विभाग है। यह योजना राज्य के  हजारों पात्र अनाथ बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी और उनका सर्वांगीण विकास करेगी। जिससे वह भी आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें 

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीकोरोनावायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों
उद्देश्यआर्थिक सहायता, खाद्य सामग्री एवं शिक्षा की निशुल्क सुविधा प्रदान करना
साल2023
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से
अधिकारिक वेबसाइटhttp://covidbalkalyan.mp.gov.in/

छात्र विमर्श पोर्टल

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana 2023 सहायता विवरण

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थी बच्चों को आर्थिक सहायता, राशन की सुविधा एवं निशुल्क उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी जिनका विवरण विस्तारपूर्वक  इस प्रकार है।

आर्थिक सहायता- इस योजना के तहत सभी लाभार्थी बच्चों को ₹5000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। अगर बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम की है तो यह आर्थिक सहायता चिन्हांकित संरक्षक और बच्चे के संयुक्त खाते में हस्तांतरित की जाएगी। जब बच्चे की आयु 18 वर्ष पूरी हो जाती है तो उसके बाद वह अपने व्यक्तिगत खाते में यह राशि मंगवा सकते है।

राशन की सुविधा- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इस योजना माध्यम से सभी हितग्राहियों के कानूनी संरक्षकों को निशुल्क राशन भी प्रदान किया जाता है। जिससे अनाथ बच्चे अच्छे से अपना भरण पोषण कर सके और एक स्वस्थ जीवन बिता सकें।

शिक्षा सहायता- Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana 2023 के तहत बच्चों को अध्ययन के लिए निम्नलिखित सहायता प्रदान की जाएगी।

  • पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक शासकीय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा निजी स्कूलों में भी राइट टू एजुकेशन अधिनियम के तहत बच्चों को शिक्षा की सुविधा दी जाएगी।
  • कक्षा 9 से 12 तक के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हर साल ₹10000 तक की आर्थिक सहायता इस योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी।
  • पात्र बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शासकीय केंद्र एवं राज्य शासन के अनुदानित विद्यालयों/ महाविद्यालयों में एडमिशन लेने पर परीक्षा शुल्क एवं अन्य सभी वार्षिक वास्तविक शुल्क जमा करने में छूट दी जाएगी। अगर लाभार्थी किसी निजी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेता है तो उसे निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा वार्षिक शुल्क या ₹15000  इनमें से जो भी कम हो उन्हें प्रदान किए जाएंगे।
  • शासकीय/अनुदान प्राप्त इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्नातक/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/पैरामेडिकल/आईआईटी में एडमिशन लेने पर शुल्क का भुगतान शासन द्वारा वहन किया जाएगा। अगर कोई लाभार्थी निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में इन कोर्स के तहत प्रवेश लेता है उन्हें वास्तविक शुल्क या ₹75000 वार्षिक (जो भी कम हो) राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
  • यदि NEET के आधार पर केंद्र या राज्य शासन और निजी मेडिकल /डेंटल कॉलेज के एमबीबीएस/बीडीएस आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी (बीएएमएस/बीयूएमएस/बीएचएमएस) पाठ्यक्रमों में तथा प्रदेश में स्थित निजी मेडिकल/आयुष महाविद्यालय के एमबीबीएस/(बीएएमएस/बीयूएमएस/बीएचएमएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर देय शुल्क राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। साथ ही उन संस्थानों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा जो स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर प्रवेश देते हैं। इसके अलावा शासकीय मेडिकल कॉलेज में शिक्षित डॉक्टर 2 वर्ष तक राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित ग्रामीण इलाकों में कार्य करने का अनुबंध करेंगे और इस आशय के लिए बांड रुपए ₹1000000 के रूप में निष्पादित करेंगे। निजी कॉलेज में यह समय 5 वर्ष एवं बॉन्ड की राशि ₹2500000 होगी।

MP CM Jan Awas Yojana

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana 2023 का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता, खदान सुरक्षा एवं उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करना है। जिससे अनाथ बच्चे को अपना जीवन जीने के लिए अन्य नागरिकों पर आश्रित ना रहना पड़े और वह योजना के तहत सभी लाभों को प्राप्त करके एक बेहतर जीवन बिता सकें। Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana 2023 के तहत ₹5000 प्रति माह और निशुल्क राशन की सुविधा बच्चों को 21 साल की आयु होने तक और शिक्षा की सुविधा उन्हें 24 साल की आयु होने तक प्रदान जाएगी। यह योजना अनाथ बच्चों को एक बेहतर जीवन निर्वाह करने का रास्ता प्रदान करेगी और उन्हें भविष्य के लिए शिक्षित करेगी।

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना 2023 के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश में 1 मार्च से लेकर 30 जून तक के बीच कोविड-19 के कारण जिस बच्चे के माता पिता या माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई है उन्हें लाभांवित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना 2023 के तहत लाभार्थी बच्चों को ₹5000 प्रति माह की धनराशि 21 साल की आयु तक उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी ।
  • साथ ही उन्हे निशुल्क राशन एवं उच्च शिक्षा की सुविधा का लाभ भी प्रदान किया जाएंगा।
  • इस योजना पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निगरानी रखी जाएगी और मूल्यांकन किया जाएगा।
  • Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की इस योजना को शुरू करने की पहल अनाथ बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होंगी। क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
  • यह योजना कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी।

समग्र आईडी देखे नाम से

Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana 2023 के तहत पात्रता मानदंड

  • आवेदकों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के माता पिता दोनों या माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु 1 मार्च से लेकर 30 जून के बीच हुई हो।
  • आवेदक के माता-पिता किसी सरकारी पेंशन का लाभ ना प्राप्त  करते हो।
  • उन्हीं बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिनकी आयु 21 साल या इससे कम की होगी।
  • उन्हीं बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिनकी आयु 21 साल या इससे कम की होगी।
  • वह बच्चे भी इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं जिनके माता पिता की मृत्यु पहले हो गई हो लेकिन उनके कानूनी अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के दौरान हुई हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • कोविड-19 में माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु होने का मेडिकल प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी

Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया   

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना की Offical Website पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं पासवर्ड आदि दर्ज करना है।
  • अब आपको Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana
  • इसके बाद आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना 2023 के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना 2023 के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।

अपने आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना की Offical Website पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर कर आ जाएगा।
Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana
  • इस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड दर्ज एवं कैप्चा कोड करके सबमिट करें के विकल्प के लिए कर देना‌ है।
  • जैसे ही आप सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक करेंगे आवेदन की स्थिति खुलकर आपके सामने आ जाएगी।

कार्यालयीन लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिस पर आपको ऊपर कार्यालयीन लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप कार्यालयीन लॉगिन कर सकते हैं।

वेंडर/सिटीजन लॉगिन एवं पंजीयन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Mukhyamantri Covid19 Bal Seva Yojana की Offical Website पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
Mukhyamantri Covid-19 Bal Seva Yojana
  • इस पेज पर आपको ऊपर साइड में वेंडर/सिटीजन लॉगिन एवं पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप वेंडर/सिटीजन लॉगिन एवं पंजीयन कर सकते हैं।

Leave a Comment