मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2023: Bal Sandarbh Yojana Online Apply

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana:- केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता रहता है। इसी दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी गांव और शहरों के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना को लागू किया गया है। जो कि एक स्वास्थ्य सेवा योजना है। जो छत्तीसगढ़ सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के माध्यम से राज्य के सभी बच्चों को मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान की जाती है। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य की चिकित्सा का पूरा ध्यान रखा जाता है। अगर आप मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना क्या है? इस योजना के तहत आवेदन कैसे किया जा सकता है और Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana की विशेषताएं क्या है आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana 2023

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही एक स्वास्थ्य संबंधी सेवा योजना है। इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2009 में पूरे राज्य में लागू कर दिया गया था। Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के माध्यम से राज्य के सभी बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए प्रत्येक विकासखंड में 2 दिवसीय संदर्भ दिवस का आयोजन किया जाता है। ताकि बच्चों को मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान की जा सके। अगर यही चेकअप आप किसी प्राइवेट अस्पताल में कराते हैं तो इसके लिए 300 रुपए तक का खर्च आता है। जबकि इस योजना के तहत सरकार द्वारा यह सेवा मुफ्त में प्रदान की जाती है। ताकि राज्य के सभी नागरिक इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके।

इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से अधिक राशि की दवाई भी उपलब्ध कराई जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य राज्य के सभी बच्चों के संक्रमण की पहचान कर उसके निवारण की सुविधा उपलब्ध कराना है। जिससे कि वह लोग भी अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ख्याल रख सके जिनके पास पैसे नहीं है।

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना 

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नाम  Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana
शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा  
विभाग  महिला एवं बाल विकास विभाग
लॉन्च किया गया  2009
लाभार्थी  राज्य के बच्चे  
उद्देश्य  कुपोषण और अन्य संकट से पीड़ित बच्चों की स्वास्थ्य जांच
राज्य  छत्तीसगढ़
साल2023  
योजना स्टेटस  चालू है
आधिकारिक वेबसाइट  https://cgwcd.gov.in/

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कुपोषण और अन्य संकट से पीड़ित बच्चों की स्वास्थ्य जांच निशुल्क उपलब्ध कराना है। ताकि राज्य के बच्चों को संकटग्रस्त होने से बचाया जा सके। साथ ही संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा, चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाई तथा आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। जिससे बच्चों को सही समय पर संक्रमण से बचा जा सके और संक्रमण की पहचान कर उसका निर्माण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। ताकि राज्य का कोई भी नागरिक अपने बच्चे के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत मुफ्त में जांच करा सके। इस योजना के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अब तक 8 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। 

CG RTE Admission

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना की विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना को वर्ष 2009 में शुरू किया गया है।
  • यह एक स्वास्थ्य सेवा योजना है। जो छत्तीसगढ़ सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • इस योजना के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी की जाती है।
  • Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के तहत राज्य विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड में माह 2 दिवस संदर्भ दिवस के रूप में चिन्हित किया जाता है।
  • मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत बच्चों के संक्रमण की पहचान की जाती है।
  • निजी चिकित्सा परीक्षण संस्थान में स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था अधिकतम 300 रुपए सीमा तक की जा सकेगी।
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत एक हितग्राही को वर्ष भर में अधिकतम 500 रुपए तक की दवाई तथा आवश्यकता होने पर चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से अधिक राशि की दवाई भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत निजी शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवा पर सम्मान स्वरूप 1000 रुपए एवं 500 रुपए तक का यात्रा खर्च का प्रावधान किया गया है।
  • आवश्यकता पड़ने पर कुपोषित बच्चों के परिवहन के लिए भी मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राशि उपलब्ध कराई गई है। 

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana में लाभार्थी बच्चों की संख्या सूची

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत लाभान्वित किए गए बच्चों की सूची का विवरण निम्न प्रकार है-

लाभान्वित वर्ष  लाभान्वित किए गए बच्चों की संख्या
वर्ष 2012-13125755  
वर्ष 2013-1462054  
वर्ष 2014-15126751  
वर्ष 2015-16130425  
वर्ष 2016-17124926  
वर्ष 2017-18138389  
वर्ष 2018-19127239  

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

  • मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए माता-पिता को अपने बच्चे की पूरी जानकारी जांच स्थल पर प्रदान करनी होगी।
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा।
  • माता पिता को अपने बच्चे की आयु की जानकारी इस योजना के तहत प्रदान करनी होगी।
  • इसके अलावा माता-पिता को अपना पहचान पत्र भी देना होगा।
  • छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखंड में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए दो दिवसीय संदर्भ दिवस के आयोजन में शामिल होना होगा।
  • लाभार्थी को इसमें एक जांच पर्ची बनवानी पड़ सकती है।

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

अगर आप मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि लाभार्थी बच्चों की पहचान सरकार द्वारा स्वयं ही की जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत अभी कोई अधिकारिक वेबसाइट या कॉल सेंटर नंबर के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट या कॉल सेंटर नंबर से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना की अधिक जानकारी के लिए आप छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। 

Leave a Comment