Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana महाराष्ट्र में हर साल अषाढ़ी एकदशी पर पथ यात्रा निकलती है। जो महाराष्ट्र के विभिन्न गांव से शुरू होकर पंढरपुर में समाप्त होती है धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा होने से इस यात्रा पर हजारों लोगों की भीड़ होती है। इस दौरान लोगों की भीड़ होने की वजह से कई लोगों की मृत्यु रास्ते में ही हो जाती है या फिर किसी हादसे की वजह से लोगों को स्थाई विकलांगता का सामना करना पड़ता है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है। जिसका नाम विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना है। इस योजना के माध्यम से वारकरियों को बीमा प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी। और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना क्या है? और कैसे इस योजना का लाभ मिलेगा? इन सभी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Table of Contents
Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana 2023
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के द्वारा विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के लोगों को सुरक्षा और आर्थिक सहायता देने के लिए 21 जून 2023 को महाराष्ट्र द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी। Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana के माध्यम से अषाढ़ी एकादशी के दौरान जो श्रद्धालु पथ यात्रा में शामिल होंगे उन्हें सरकार द्वारा जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा 35 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज का लाभ दिया जाएगा। इस बीमा का लाभ तभी मिलेगा जब यात्रा शुरू होने से लेकर 30 दिन के अंदर किसी श्रद्धालु को कोई हानि, विकलांगता या मृत्यु हो जाती है। तो उसे या उसके परिवार को ऐसी स्थिति में इलाज करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि परिवार वालों को आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। इस योजना का लाभ प्राप्त कर वारकरी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। जिससे उन्हें आर्थिक खर्चे के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana |
शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
घोषणा की गई | 21 जून 2023 |
लाभार्थी | राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरी |
उद्देश्य | वारकरियो को बीमा प्रदान करना |
बीमा राशि | 5 लाख रुपए (मृत्यु होने पर) |
राज्य | महाराष्ट्र |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच होगी |
Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana का उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार द्वारा विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों को बीमा कवर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से अलग-अलग नुकसान पर वारकरियों को सरकार द्वारा अलग-अलग बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा। क्योंकि अषाढ़ी वारी के दौरान जिन भी वारकरियों को स्थाई विकलांगता का सामना करना पड़ रहा है या फिर किसी बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं या किसी दुर्घटना की वजह से मृत्यु हो जाती है तो ऐसे लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु उन्हें या फिर उनके परिवार को बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। ताकि वह अपनी बीमारी की स्थिति में अपना इलाज आसानी से करा सके। और मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के तहत प्रदान की जाने वाली बीमा राशि
Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana के तहत वारकरियों को अलग-अलग नुकसान होने पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा अलग-अलग बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसका विवरण नीचे सूचि में दिया गया है।
नुकसान का विवरण | बीमा राशि |
मृत्यु होने पर | 5 लाख रुपए |
स्थाई विकलांगता | 1 लाख रुपए |
आंशिक विकलांगता | 50 हजार रुपए |
बीमार होने पर | 35 हजार रुपए |
महाराष्ट्र एक राज्य एक वर्दी योजना
Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों के लिए विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से कोई भी नुकसान होने पर वारकरियों को सरकार द्वारा बीमा का लाभ दिया जाएगा।
- Relief and Rehabilitation विभाग महाराष्ट्र द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
- Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana का लाभ अषाढ़ी वारी के दौरान ही नुकसान होने पर मिलेगा।
- इस योजना के तहत अषाढ़ी वारी शुरू होने के 30 दिनों के भीतर शामिल होने वाले नुकसान पर ही बीमा का लाभ दिया जाएगा।
- Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana के तहत बीमा करवाने वाले श्रद्धालुओं को कोई घटना होने पर सरकार द्वारा 35 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाएगा।
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा मृत्यु की स्थिति में 5 लाख रुपए, स्थाई और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपए और 50 हजार रुपए इसके अलावा बीमार होने की स्थिति में 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाएगा।
- विकलांगता एवं बीमार होने की स्थिति में सरकार द्वारा सहायता राशि आवेदक के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
- वहीं मृत्यु होने की स्थिति में आर्थिक सहायता राशि आवेदक के परिवार वालों को प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से वारकरियों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के लिए पात्रता
- विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
- अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरी ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
- मृत्यु स्थाई और आंशिक विकलांगता और बीमारी की स्थिति में ही आवेदक व उसके परिवार को बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र
- डॉक्टर की पर्ची (बीमार होने पर)
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
Maharashtra Kishori Shakti Yojana
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक अषाढ़ी वारी में भाग लेने के लिए विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि फिलहाल अभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा अषाढ़ी वारी में शामिल होने वालो के लिए विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट को लांच नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट को लांच किया जाएगा। तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। ताकि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana FAQs
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना महाराष्ट्र राज्य में शुरू किया गया है।
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 21 जून 2023 को की थी।
Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana का लाभ राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति एवं उसके परिवार को 35 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर की सुविधा महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।