एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, क्लेम फॉर्म पीडीएफ

LIC Aam Aadmi Bima Yojana Application Form, एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन और LIC Aam Aadmi Bima Yojana क्लेम फॉर्म पीडीएफ, एप्लीकेशन स्टेटस व लाभ देखे

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना एलआईसी द्वारा ग्रामीण भूमिहीन परिवारों की मदद के लिए चलायी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के भूमिहीन परिवारों जैसे मछुआरों, ऑटो चालकों, कोबलरों आदि को जीवन बीमा के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगा और इसके  साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी । प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे पात्रता ,दस्तावेज़ ,आवेदन प्रक्रिया आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और योजना का लाभ उठाये।

Table of Contents

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2023

यह योजना पालिसी एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह योजना जीवन बीमा कवरेज के लाभ के साथ राज्यों  के ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन परिवार के मुखिया को आंशिक और स्थायी विकलांगता के लिए या फिर परिवार के एक कमाने वाले सदस्य को कवरेज प्रदान करेगी। इस LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2023 के तहत लाभार्थियों को प्रीमियम का वार्षिक रूप से भुगतान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत  दुर्घटना मृत्यु / विकलांगता पालिसी धारक से कोई प्रीमियम नहीं लिया जायेगा। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। Aam Aadmi Bima Yojana 2023 के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति की  प्राकृतिक कारणों से  मृत्यु हो जाती है, तो एलआईसी द्वारा उसके परिवार को एकमुश्त 30,000 रूपए की बीमा धनराशि प्रदान की जायगी।यह पॉलिसी स्कॉलरशिप बेनीफिट भी देती है |

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के माध्यम से उठा सकेंगे ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन परिवार लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन परिवारों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिससे कि ऐसे परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी बीमा योजना आरंभ की गई है। इस योजना का संचालन एलआईसी के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना होगी। जिसके माध्यम से ग्रामीण भूमिहीन किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी। यदि किसी भी ग्रामीण भूमिहीन किसान के परिवार के मुखिया की मृत्यु असमियक कारण की वजह से हो जाती है तो इस स्थिति में इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना का लाभ केवल परिवार के मुख्य(आय अर्जित करने वाले सदस्य) की मृत्यु होने पर ही प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक लाभार्थी को आवेदन पत्र भरते समय नॉमिनी से संबंधित जानकारी प्रदान करनी अनिवार्य है। नॉमिनेशन फॉर्म को पंचायत या फिर नोडल विभाग मैं जमा किया जाएगा। लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में यह फॉर्म क्लेम पेपर के साथ एलआईसी में जमा किए जाएंगे।

आम आदमी बीमा योजना 2023 के तहत दी जाने वाली धनराशि 

इस योजना के तहत विभिन्न परिस्थितियों में जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।

कारणदी जाने वाली धनराशि
प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर₹30000
दुर्घटना बस मृत्यु होने की स्थिति में₹75000
दुर्घटना में शारीरिक रूप से विकलांग होने की स्थिति में₹75000
दुर्घटना में मानसिक रूप से विकलांग होने की स्थिति में₹37500
मृत व्यक्ति के परिवार के दो बच्चों को 9वी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक प्रतिमाह ₹100 की छात्रवृत्ति₹100

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Kay Highlights Of LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2023

योजना का नामएलआईसी आम आदमी बीमा योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीएलआईसी द्वारा
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के भूमिहीन परिवार
उद्देश्यजीवन बीमा प्रदान करना

AABY 2023 में दिया जाने वाला प्रीमियम

इस योजना के अंतर्गत अगर जीवन बीमा 30000 रूपये तक है तो  इसके लिए 200 रुपये हर साल का प्रीमियम लगाया जाता है । जिसमें से सामाजिक सुरक्षा निधि से 50% प्रीमियम राज्य सरकार/ संघ क्षेत्र द्वारा वहन किया जायेगा तथा अन्य पेशेवर समूह के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी तथा/ या सदस्य तथा/ या राज्य सरकार/ संघ क्षेत्र  द्वारा वहन किया जायेगा।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों के सदस्यों को जीवन बीमा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से देश का प्रत्येक नागरिक अपना बीमा करवा पाएगा। एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत मृत्यु के साथ-साथ विकलांग होने पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यदि इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो लाभार्थी के परिवार को ₹30000 रुपए से लेकर ₹75000 रुपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों में परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के कारण या उनके विकलांग होने के कारण आने वाली आर्थिक सहायता से लड़ने में सहायता प्राप्त होगी।

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के लाभार्थी

  • ईट भट्टा मजदूर
  • मोची
  • मछुआरे
  • बढ़ाई
  • बीड़ी मजदूर
  • हैंडलूम बुनकर
  • हस्तकला कारीगर
  • खादी बुनकर
  • चमड़े के काम करने वाले कर्मचारी
  • महिला दर्जी
  • शारीरिक रूप से विकलांग स्वरोजगार करने वाले नागरिक
  • पापड़ कार्यकर्ता
  • दूध उत्पादक
  • ऑटो चालक
  • रिक्शा चालक
  • सफाई करमचारी
  • वन कर्मचारी
  • शहरी गरीब
  • कागज उत्पादक
  • कृषक
  • आंगनवाड़ी शिक्षक
  • निर्माण श्रमिक
  • बागान के मजदूर आदि

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना

प्राकृतिक या फिर दुर्घटना में हुई मृत्यु

  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद बीमित व्यक्ति के नॉमिनी को एलआईसी में क्लेम दर्ज करना होगा।
  • नॉमिनी को डेथ क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा और इस फॉर्म के साथ नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात अधिकारी द्वारा क्लेम फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन करने के बाद क्लेम की राशि लाभार्थी के खाते में पहुंचा दी जाएगी।
  • प्राकृतिक मृत्यु होने की स्थिति में क्लेम फॉर्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  • दुर्घटना के कारण मृत्यु होने में की स्थिति में स्थानीय पुलिस के पास दर्ज एफ आई आर की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस के जांच की रिपोर्ट तथा पुलिस की अंतिम रिपोर्ट जमा करनी होगी।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2023 के लाभ

  • इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रो के /ग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के गरीब परिवारों को प्रदान किया जायेगा।
  • AABY 2023 न केवल मृत्यु के साथ-साथ विकलांगता लाभों को भी प्रदान करता है, बल्कि यह भी गारंटी देता है कि परिवार में कम से कम 2 बच्चे बिना ब्रेक के शिक्षा प्राप्त करते रहें।
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत  9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्‍चों को 300 रुपये प्रति बच्‍चे के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  इसका भुगतान छमाही आधार के  रूप से किया जायेगा।
  • एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2023 के अंतर्गत  गरीब परिवार में बीमा सुरक्षा की अवधि के दौरान सदस्‍य की प्राकृतिक रुप से मृत्‍यु होने पर  30,000 रूपये की धनराशि नामांकित व्‍यक्ति को दी जाएगी।
  • अगर पंजीकृत व्‍यक्ति की मृत्‍यु एक्‍सीडेंट या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 की राशि प्रदान की जाएगी |

LIC Aam Aadmi Bima Yojana की अपात्रता

  • आत्महत्या
  • आत्मचोट
  • मानसिक रोग
  • गर्भावस्था या प्रसव
  • युद्ध या संबंधित संकट
  • किसी दुर्घटना के कारण होने वाले चिकित्सा का खर्च
  • कानून का उल्लंघन करने वाली अपराधिक गतिविधियां के कारण लगी चोट या मृत्यु
  • खतरनाक खेलों में भाग लेने के कारण लगी चोट या मृत्यु
  • रसायनिक, जैविक या रेडियो एक्टिव हथियारों के कारण लगी चोट या मृत्यु

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2023 योजना की पात्रता

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से संबंधित होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर के परिवार जो योजना में उल्लिखित किसी भी व्यावसायिक समूह का हिस्सा हैं।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को भी इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा।
  • लाभार्थी परिवार का मुखिया होना चाहिए और परिवार में केवल एक कमाई करने वाला व्यक्ति होना चाहिए।

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2023 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्‍य
  • वोटर आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको एल आई सी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
LIC Aam Aadmi Bima Yojana
  • इस होम पेज पर आपको एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपने सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपको आवेदन हो जायेगा।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले एलआईसी की नोडल एजेंसी में जाना होगा। इसके बाद आपको वहाँ जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन को एलआईसी ऑफिस में जमा करना होगा। इस तरह आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा।
  • आम आदमी बीमा योजना के विषय में अधिक जानकारी नीचे दिए नम्बर पर फ़ोन करके या SMS करके प्राप्त किया जा सकता है
  • SMS LICHELP <POL.NO.> TO 9222492224 OR SMS LICHELP <POL.NO.> TO 56767877

विकलांगता की स्थिति में क्लेम करने की प्रक्रिया

  • इस स्थिति में बीमित व्यक्ति द्वारा स्वयं क्लेम किया जाएगा।
  • फिल्म करने के लिए लाभार्थी द्वारा क्लेम फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों में निम्नलिखित दस्तावेज शामिल है।
    • दुर्घटना का दस्तावेजी प्रमाण
    • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट बीमित व्यक्ति की विकलांगता का प्रमाण होना चाहिए।
  • इसके पश्चात अधिकारी द्वारा क्लेम फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद क्लेम की राशि लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी।

छात्रवृत्ति लाभ के लिए क्लेम प्रक्रिया

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति के बच्चों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति की राशि ₹100 प्रतिमाह होगी। यह छात्रवृत्ति 6 महीने के अंतराल पर प्रदान की जाएगी। लाभार्थी को हर 6 महीने में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए क्लेम करना होगा। क्लेम करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • बीमित व्यक्ति के बच्चे द्वारा छात्रवृत्ति लाभ के लिए आवेदन पत्र भरा जाएगा।
  • यह फॉर्म हर 6 महीने के अंतराल पर भरा जाएगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद नोडल अधिकारी द्वारा फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद एलआईसी के पेंशन एंड ग्रुप स्कीम को सभी छात्रों की सूची भेजी जाएगी।
  • इस सूची में छात्रों से संबंधित निम्लिखित जानकारी होगी।
    • छात्र का नाम
    • विद्यालय का नाम
    • छात्र की कक्षा
    • बिल सदस्य का नाम
    • बीमित व्यक्ति के पॉलिसी संख्या
    • बैंक अकाउंट डिटेल
  • फॉर्म का सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी के खाते में वितरित की जाएगी।
  • छात्रवृत्ति का लाभ प्रतिवर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई को छह माही आधार पर किया जाता है।
  • फॉर्म का सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी के खाते में वितरित की जाएगी।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana क्लेम प्रक्रिया

  • एनईएफटी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के खाते में इस योजना के अंतर्गत क्लेम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है।
  • यदि एनईएफटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो इस स्थिति में अधिकारी की मंजूरी के पश्चात लाभार्थी के खाते में क्लेम की राशि वितरित की जाती है।
  • यह राशि लाभार्थी द्वारा दुर्घटना होने की स्थिति में खुद भी क्लेम की जा सकती है एवं मृत्यु होने की स्थिति में लाभार्थी के नॉमिनी द्वारा भी क्लेम की जा सकती है।
  • नॉमिनी के द्वारा फिल्म करते समय डेथ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा मृत व्यक्ति का परिवार का मुखिया एवं आय अर्जित करने वाला सदस्य होने का सर्टिफिकेट भी जमा करना अनिवार्य है।
  • विकलांगता की स्थिति में इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को क्लेम करना होगा।
  • क्लेम के साथ बीमित व्यक्ति को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने अनिवार्य होंगे।
  • विकलांगता होने की स्थिति में लाभार्थी को एक्सीडेंट का डॉक्युमेंट्री एविडेंस जमा करना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा विकलांगता की स्तिथि में गवर्नमेंट सिविल सर्जन या फिर गवर्नमेंट ऑर्थोपेडिशियन द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भी जमा करना अनिवार्य है जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि विकलांगता एक्सीडेंट के कारण हुई है।

स्कॉलरशिप की राशि क्लेम करने के लिए क्लेम प्रक्रिया

  • लाभार्थी द्वारा आवेदन पत्र भरकर अर्धवार्षिक अवधि में नोडल विभाग को सबमिट किया जाएगा।
  • नोडल विभाग द्वारा लाभार्थी छात्र की पहचान की जाएगी।
  • इसके पश्चात नोडल विभाग द्वारा सभी पात्र लाभार्थी छात्रों की सूची संबंधित पी&जीएस यूनिट को जमा की जाएगी।
  • इस सूची में छात्रों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होगा।
  • प्रतिवर्ष 1 जुलाई एवं 1 जनवरी को एलआईसी द्वारा स्कॉलरशिप की राशि छात्र के खाते में एनईएफटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

 

Leave a Comment