PM Kisan Tractor Yojana | झूठ प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना | फेक किसान ट्रैक्टर योजना | Pradhan Mantri Kisan Tractor Fake Yojana |
किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा खेती को आधुनिक बनाने के लिए खेती के उपकरण खरीदने पर विभिन्न प्रकार के अनुदान भी प्रदान किए जाते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। ऐसे में कई बार कुछ योजनाओं को लेकर अफवाहें फैल जाती है। आज हम आपको ऐसे ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना है। इस लेख को पढ़कर आपको यह पता चलेगा कि यह योजना सच में सरकार द्वारा संचालित की जा रही है या नहीं। तो दोस्तों यदि आप PM Kisan Tractor Yojana की विश्वसनीयता की जांच करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Fake PM Kisan Tractor Yojana 2022
विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सूत्रों से यह दावा किया जा रहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से ट्रैक्टर खरीदने पर 50% या फिर अधिकतम ₹500000 रुपए तक की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है। सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा आधे दाम पर ट्रैक्टर मुहैया कराने वाले दावे को फेंक बताया गया है और यह जानकारी दी गई है कि यह विज्ञापन फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना संचालित नहीं की जा रही है।
- इस फर्जी विज्ञापन में प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड एवं आवेदन से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई है।
- आपसे निवेदन है कि आप ऐसी किसी भी योजना के अंतर्गत आवेदन ना करें। क्योंकि सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अब तक आरंभ नहीं की गई है।
- यदि सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना आरंभ की जाती है तो हम आपको योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
दावा: केंद्र सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आधे दाम में ट्रैक्टर मुहैया करा रही है।#PIBFactCheck : केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही। pic.twitter.com/0qTbN9KxgP
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 15, 2020
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य
यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस योजना के माध्यम से किसान आधे दामों पर ट्रैक्टर की खरीद कर सकेंगे। ट्रैक्टर की खरीद पर 50% की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। लेकिन आपको बता दें यह दावा पूरी तरह से झूठ है। सरकार द्वारा ऐसी कोई सब्सिडी ट्रैक्टर की खरीद पर नहीं प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए एवं कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना जैसी कोई भी योजना जिसके माध्यम से ट्रैक्टर की खरीद पर 50% की सब्सिडी प्रदान की जाए नहीं संचालित की जाती।
झूठी प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना जानकारी
योजना का नाम | PM Kisan Tractor Yojana |
किसने आरंभ की | दावे के अनुसार भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई |
लाभार्थी | भारत के किसान |
उद्देश्य | किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए अनुदान प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है |
साल | 2022 |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
PM Kisan Tractor Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
विज्ञापन में दिए गए दावे के अनुसार किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं हैं।
- किसान ट्रैक्टर योजना के माध्यम से किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
- किसानों द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके खेती की जा सकेगी।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर किसान अपने खेतों की जुताई के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- बैंकों द्वारा पात्र किसानों को खेती के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
- महिला कृषकों को इस योजना के अंतर्गत अधिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सीएससी केंद्र के माध्यम से आवेदन करना होगा।
PM Kisan Tractor Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता
विज्ञापन में यह दावा किया जा रहा है कि किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है।
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है।
- किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- वह किसान जो पहले से किसी कृषि उपकरण योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं वह इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- किसान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए दावे में निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता बताई जा रही है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- कृषि भूमि के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
विज्ञापन में यह दावा किया जा रहा है यदि आप किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाना होगा।
- सीएससी केंद्र में आपको किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन करने की जानकारी देनी होगी।
- इसके पश्चात आपको सीएससी केंद्र संचालक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज देने होंगे।
- सीएससी केंद्र संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाएगा।
- आपको फॉर्म भरने हेतु संचालक को सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करनी होगी।
- इसके पश्चात आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को अपलोड किया जाएगा।
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी जिसमें आपका फॉर्म नंबर होगा।
- इस प्रकार आप किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
Note:- हमारे द्वारा ये प्रयास किया गया है की हम आप तक किसान ट्रेक्टर योजना के बारे में सभी जानकारी सही सही प्रकार से प्रदान की जाये अभी तक केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा कोई योजना आरम्भ नई की गयी | किसान ट्रेक्टर योजना पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है इस प्रकार की कोई भी योजना के बारे में कोई जानकारी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गयी |