Gramin Awas Nyay Yojana:- हर किसी का सपना होता है कि वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रहे लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें कच्चे घरों में रहना पड़ता है। ऐसे लोगों की समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों के लिए 19 जुलाई 2023 को एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि लोगों को रहने के लिए आवास की सुविधा मिल सके। अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है और सरकार द्वारा शुरू की गई CG Gramin Awas Nyay Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Table of Contents
Chattisgarh Gramin Awas Nyay Yojana 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा राज्य के गरीब नागरिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 19 जुलाई 2023 को ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की गई है। राज्य के जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं है उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन लोगों को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गए नए सर्वेक्षण के आधार पर एसईसीसी 2011 के आधार पर पीएम आवास योजना के लिए पात्रता नहीं मिल पाई थी उन सभी जरूरतमंद परिवारों को ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से पक्का मकान उपलब्ध करवाया जाएगा।
CG Gramin Awas Nyay Yojana का संचालन पूरे राज्य में किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ किया जा सके। और उनके पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हो सके।
25th Sept Update:- राहुल गांधी ने ग्रामीण आवास न्याय योजना का किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के दौरे पर 25 सितंबर को पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के ग्राम परसदा में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे पहले देश में राजीव गांधी सरकार में आवास योजना शुरू हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रथम चरण में 47,090 आवासहीन परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप से इस योजना के माध्यम से कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
12th Sept Update:- छत्तीसगढ़ के 7 लाख गरीबों को मिलेगा मकान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 की सर्वे सूची में शामिल होने से वंचित रह गए परिवारों को जो परिवार आवासहीन है उन्हें राज्य सरकार द्वारा अब अपने मत से ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 6 लाख 99 हजार 439 आवासों का निर्माण अटकने के बाद ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत मकान के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण न्याय योजना के लिए आवास निर्माण हेतु शत प्रतिशत राशि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके लिए वर्ष 2023-24 के बजट में राज्य सरकार द्वारा योजना के कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। आपको बता दें कि जुलाई महीने में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवासहीन लोगों के लिए ग्रामीण आवास न्याय योजना की घोषणा की गई थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने ग्रामीण आवास न्याय योजना के अंतर्गत आवास के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अब छत्तीसगढ़ के गरीब आवासहीन लोगों को मकान की सौगात मिल सकेगी।
छत्तीसगढ़ कौशल्या समृद्धि योजना
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Gramin Awas Nyay Yojana |
शुरू की गई | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
विभाग | पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग |
लाभार्थी | राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के परिवार |
उद्देश्य | गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रहने के लिए पक्के मकान उपलब्ध करवाना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च होगी |
CG Gramin Awas Nyay Yojana का उद्देश्य
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रहने के लिए पक्के मकान उपलब्ध करवाना है। ताकि ऐसे परिवार जिन्हें वास्तव में पक्के मकान की आवश्यकता है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण है वह पक्का मकान का निर्माण करने में असमर्थ है उन सभी परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। क्योंकि कई बार सरकार द्वारा जो योजना का फायदा सभी लोगों को नहीं मिल पाता है लेकिन इस योजना का लाभ विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सर्वे के आधार पर पक्का मकान दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना आवासहीन एवं कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को मुफ्त आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के संचालन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है ताकि राज्य के जरूरतमंद परिवारों को हर वर्ष पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि राज्य में कोई भी बेघर न रहे है और सभी पात्र परिवारों को आवास की सुविधा बिना किसी भेदभाव के प्राप्त हो सके। जल्द ही सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना
CG Gramin Awas Nyay Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से राज्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को लाभ प्रदान जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पक्के मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- सभी परिवारों को जो पीएम आवास योजना के तहत छूट गए थे उन्हें इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण आवास न्याय योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर शुरू किया गया है।
- CG Gramin Awas Nyay Yojana के लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से हर साल सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों के कच्चे मकान को पक्के मकान में बदलने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- राज्य के उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जो कच्चे मकान में रहते हैं। अब लोगों को बिना छत के नहीं रहना पड़ेगा। राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर मकान बनाने के लिए पैसों की चिंता से मुक्त हो सके। मुफ्त मकान सुविधा का लाभ राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाएगा।
- ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास होना चाहिए।
- केवल ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवार ही आवास न्याय योजना के लिए पात्र होंगे।
- कच्चे घरों में रहने वाले लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
- ऐसे लोग जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था वे परिवार भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
Gramin Awas Nyay Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा Gramin Awas Nyay Yojana का शुभारंभ तो कर दिया गया है लेकिन इस योजना के तहत आवेदन करने से संबंधित कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन या फिर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जारी की जाती है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सके। फिलहाल अभी आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु थोड़ा इंतजार करना होगा।
CG Gramin Awas Nyay Yojana FAQs
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया है।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
सीजी ग्रामीण आवास न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है।