दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है और Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, लॉगिन व पात्रता सूची देखे

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा गांवों तक बिजली पहुंचाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आरंभ की है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

 Gram Jyoti Yojana

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana

इस योजना के माध्यम से देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेतों में किसानों तक बिजली पहुंचाना है। तथा खेतों के लिए ट्रांसफार्मर, फीडर और बिजली मीटर उपलब्ध करवाना है। Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2014 में आरंभ की थी। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को प्रतिस्थापित करके सरकार द्वारा इस योजना आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से पूरे ग्रामीण भारत में निरंतर बिजली की आपूर्ति प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि इस योजना के भीतर 1000 दिन में 18,452 गांव तक बिजली पहुंचाई जाएगी।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

मंत्रीमंडल द्वारा दी गई बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना को मंजूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा 30 जून 2021 को बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना के कार्यान्वयन के लिए 3.03 ट्रिलियन की राशि की मंजूरी दे दी गई है। जिसमें से 97631 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी। इस बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना की घोषणा इस साल के शुरुआत में केंद्रीय बजट में भी की गई थी। इस योजना के अंतर्गत एकीकृत बिजली विकास योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को शामिल किया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य द्वारा संचालित पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन नोडल एजेंसी होगी।

नोडल एजेंसी द्वारा इस योजना के संचालन के लिए डिस्कॉम को फंड जारी किया जाएगा। हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा कोरोनावायरस महामारी के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते समय भी इस योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई थी और यह बताया गया था कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 97631 करोड़ होगी।

बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना के माध्यम से डिस्कॉम एवं पावर विभाग के बुनियादी ढांचे को वित्तीय सहायता प्रदान करके मजबूत बनाया जा सकेगा। इस योजना का लाभ निजी क्षेत्र के डिस्कॉम द्वारा नहीं उठाया जा सकता। यह वित्तीय सहायता तभी प्रदान की जाएगी जब डिस्कॉम द्वारा योग्यता मानदंड पूरे किए जाएंगे। इस योजना का लाभ डिस्कॉम द्वारा तभी उठाया जा सकेगा जब वह अपनी योजनाओं पर काम करें एवं लक्ष्य को पूरा करें। तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान को इस योजना के माध्यम से 21.4% के मौजूदा स्तर से घटाकर 12 से 15% किया जा सकता है। बिजली आपूर्ति को इस योजना के माध्यम से विश्वसनीय बनाया जा सकता है एवं बिजली की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है।

स्मार्ट मीटरिंग इकोसिस्टम भी इस योजना के माध्यम से स्थापित किया जाएगा। जिसमें लगभग 250 मिलियन परिवारों को शामिल किया जाएगा। इस योजना का पहला चरण दिसंबर 2023 तक संचालित किया जाएगा जिसमें लगभग 100 करोड़ प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव है। यह योजना डिस्कॉम को आधुनिक तकनीक के साथ काम करने के लिए सक्षम बनाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग भी इस योजना के संचालन के लिए किया जाएगा।

Key Highlights Of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana

योजना का नामदीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
किस ने लांच कीभारत सरकार
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक
उद्देश्यबिजली की सुविधा प्रदान करना
साल2022

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का बजट

इस योजना के लिए भारत सरकार ने Rs 43,033 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जिसमें से Rs 33,453 करोड़ रुपए ही खर्च किए गए हैं। इस दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत सभी डिस्कॉम पात्र हैं। जिसमें प्राइवेट तथा राज्य इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के डिस्कॉम भी आते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत वित्तीय पोषण तंत्र

इस योजना के अंतर्गत अनुदान भाग विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए 85% है तथा अन्य राज्यों के लिए 60% है। विशेष श्रेणी में सिक्किम, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड है। Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के अंतर्गत इस योजना को 24 महीने की अवधि के भीतर पूरा किए जाने का प्रावधान है।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना निगरानी समिति

इस योजना के अंतर्गत ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति इस योजना के अंतर्गत परियोजनाओं को स्वीकृति देगी तथा इसे लागू करेगी। इस Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के अंतर्गत एक एग्रीमेंट विद्युत मंत्रालय, डिस्कॉम तथा राज्य सरकार के बीच साइन किया जाएगा जिसके अंतर्गत इस योजना के दिशा निर्देश होंगे। इसी के साथ इस योजना के लिए नोडल एजेंसी ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड होगी।

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण भारत के जीवन स्तर में सुधार आएगा। नागरिकों को बिजली की सुविधा प्राप्त होगी जिससे कि वह अपनी खेती और आसानी से कर पाएंगे। Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के अंतर्गत किसानों को फीडर, ट्रांसफार्मर तथा बिजली मीटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को भी बिजली की प्राप्ति होगी तथा ट्रांसफार्मर, फीडर और बिजली मीटर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में इस योजना को आरंभ किया था।
  • इस योजना को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की जगह स्थापित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत 1000 दिनों में 18,452 गांव तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा 43,033 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत विशेष श्रेणी के राज्य को 85% का अनुदान दिया जाएगा तथा अन्य राज्य को 60% का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के लिए नोडल एजेंसी ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड है।
  • सभी डिस्कॉम इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता के पात्र हैं।
  • इसी के साथ छोटे और घरेलू उद्योगों का भी विकास होगा।
  • इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बैंकिंग सेवाओं में भी सुधार होगा।
  • इस योजना के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिससे कि बेरोजगारी में भी गिरावट आएगी।
  • Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के माध्यम से कृषि उपज में भी वृद्धि होगी।
  • इस योजना के माध्यम से स्कूल, पंचायत, अस्पतालों तथा पुलिस स्टेशन में भी बिजली पहुंचेगी। जिससे इन सभी विभागों का विकास होगा।

Conclusion

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम आपकी पूरी सहायता करने की प्रियतन करेंगे।

Leave a Comment