Chattisgarh Misal Bandobast Record और CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड भूमि ऑनलाइन देंखे एवं उद्देश्य तथा मुख्य तथ्य देखे
CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन फिर कर दिया है | छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जिलों की मिसल रिकार्ड को डिजिटल फॉर्म में ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान के तहत मिसल रिकार्ड ऑनलाइन कर दिया है राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को देखना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते है | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान के तहत मिसल रिकार्ड ऑनलाइन कर दिया है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे की आप किस प्रकार मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखा सकते है यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत पढ़े और इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाए |
CG Misal Bandobast Record
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का मिसल फार्म ऑनलाइन हो चुका है। छत्तीसगढ़ के जो इच्छुक लाभार्थी मिसल फार्म को ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह सभी जिले जैसे दुर्ग, धमतरी, जांजगीर, कोबरा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर जैसे जिलों और अन्य जिलों का घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG) ऑनलाइन देख सकते हैं तथा इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है | मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसकी आवश्यकता आजकल कई जगहों पर पड़ती रहती है।लेकिन इसे कैसे और कहाँ देखना है, इसकी जानकारी बहुत लोगों को नहीं है। इसलिए हम आपके लिए इसकी पूरी जानकारी लेकर आये है |
मिसल बंदोबस्त रिकार्ड का उद्देश्य
मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को देखने के लिए राज्य के लोगो को पटवारी के चक्कर काटने पड़ते थे। और बहुत सी परेशानिया का सामना करना पड़ता था जिससे उनके काफी समय की बर्बादी होती थी और वह जाकर काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Misal Bandobast Record को देखने की पूरी प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दी गयी है जिससे राज्य के नागरिको को कही जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी और उनका समय भी बर्बाद नहीं होगा अब राज्य के लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कही से भी कभी भी ऑनलाइन आसानी से देख सकते है | इससे लोगो के समय की भी बचत होगी |
Chattisgarh Misal Bandobast Record के मुख्य तथ्य
- छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जिलों की मिसल रिकार्ड को डिजिटल फॉर्म में ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। आप बहुत आसानी से घर बैठे cg misal record online देख सकते है।
- मिसल रिकार्ड को पी1 भी कहा जाता है। यह रिकॉर्ड 1929-30, 1938-39, 1942-43 के दौरान तैयार किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज में किसानों के नाम और उनके मूल जाति का उल्लेख होता है।
- इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है |
- राज्य के सभी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड आसानी से देख सकते है |
- छत्तीसगढ़ के लोग राज्य के सभी जिलों दुर्ग, धमतरी, जांजगीर, कोबरा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर जैसे जिलों और अन्य जिलों का मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है |
CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड रायपुर ऑनलाइन कैसे देखे ?
यदि आपका छत्तीसगढ़ जिले के राज्य के रायगढ़ जिले का Misal Bandobast Records Chhattisgarh ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
- सर्वप्रथम आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,तहसील , राजस्व नंबर , गांव ,अभिलेख आदि का चयन करना होगा |सभी जानकरी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप सेलेक्ट किए हुए डाटा को खोजेंगे। आपके सामने प. ह. नं. नंबर के अंतर्गत शामिल हुए गांव की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड नामवार ओपन होकर आ जाएगी।
- इसमें से आपको अपने नाम को सर्च करना होगा। आपका अपना नाम मिलने के पश्चात आप को सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप तो सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड खुलकर आ जाएगा। आप चाहें तो इसे प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अपगार इसे प्रिंट करना चाहते है तो आपको Print विकल्प पर जाना है |Print ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद cg.nic.in आपसे पूछेगा कि क्या आप वाकई में प्रिंट करना चाहते है। यहाँ सिंपल OK पर टैप कर दीजिये |
CG Misal Bandobast Record कोरबा भूमि ऑनलाइन देंखे ?
- सर्वप्रथम आवेदक को कोरबा जिले की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला , तहसील आदि का चयन करना होगा | सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करने होगा |
- जैसे ही आप सेलेक्ट किए हुए डाटा को खोजेंगे। आपके सामने प. ह. नं. नंबर के अंतर्गत शामिल हुए गांव की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड नामवार ओपन होकर आ जाएगी।
- इसमें से आपको अपने नाम को सर्च करना होगा। आपका अपना नाम मिलने के पश्चात आप को सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप तो सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड खुलकर आ जाएगा। आप चाहें तो इसे प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अपगार इसे प्रिंट करना चाहते है तो आपको Print विकल्प पर जाना है |Print ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद cg.nic.in आपसे पूछेगा कि क्या आप वाकई में प्रिंट करना चाहते है। यहाँ सिंपल OK पर टैप कर दीजिये |