बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023: ऑनलाइन आवेदन Bihar Krishi Yantra Anudan

Bihar Krishi Yantra Subsidy:- किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की ओर से बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों को बिहार सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा 90 अलग-अलग प्रकार के यंत्रों के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा। Bihar Krishi Yantra Subsidy के लिए आवेदकों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वह जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार कृषि यंत्र योजना के तहत आवेदन कैसे करें? और बिहार कृषि यंत्र अनुदान से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप भी बिहार सरकार द्वारा कृषि यंत्र पर दिए जाने वाले अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकें।

Bihar Krishi Yantra Subsidy 2022

Bihar Krishi Yantra Subsidy 2023

केंद्र सरकार की ओर से पहले से ही कृषि यंत्र को लेकर योजनाएं चलाई जा रही है। इसको देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना को बंद कर दिया था। जिसके कारण किसानों काम नहीं हो पा रहा था। इन परिस्थितियों को देखते हुए बिहार सरकार ने फिर से योजना की शुरुआत कर दी है। बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अब किसानों को सरकार द्वारा 90 प्रकार के अलग-अलग यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। इससे पहले किसानों को इस   योजना के तहत केवल 75 प्रकार के यंत्रों पर ही अनुदान दिया जाता था। वहीं अब अनुदान के प्रतिशत को भी इस योजना के तहत बढ़ाया जाएगा।

सभी प्रकार के यंत्रों के लिए किसान यंत्र कीमत से अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान करके बिहार कृषि यंत्र योजना के तहत संबंधित विक्रेता से यंत्र क्रय कर सकेंगे। और अनुदान की राशि संबंधित कृषि यंत्र निर्माण के खाते में वितरित की जाएगी। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन का कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। Bihar Krishi Yantra Subsidy के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 हैं।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Latest Update:- कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत बंपर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 10 अक्टूबर से होगा रजिस्ट्रेशन

बिहार सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य किसानों को महंगे कृषि यंत्र की खरीद पर 40 से 80% की सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष 23 प्रकार के नए कृषि यंत्र को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। बिहार सरकार द्वारा खेती में आधुनिक कृषि यंत्र का इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर सब्सिडी का लाभ देने हेतु हर साल की तरह इस साल भी आवेदन मांगे गए हैं। बिहार सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसान सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने हेतु 10 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। इसके बाद कृषि यांत्रिक खरीद पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। राज्य के इच्छुक किसान ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामBihar Krishi Yantra Subsidy
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
विभागकृषि विभाग
उद्देश्यकृषि यंत्र पर  अनुदान प्रदान करना
लाभार्थीबिहार के किसान
राज्यबिहार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttp://farmech.bih.nic.in/

किसको मिलेगा योजना का लाभ

Bihar Krishi Yantra Subsidy का लाभ राज्य के सभी किसानों को प्राप्त होगा। इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ दिया जाएगा। जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण यह कम पैसे होने के कारण कृषि से संबंधित यंत्र नहीं खरीद पा रहे हैं। अर्थात यंत्र खरीदने में असमर्थ है। बिहार सरकार द्वारा बहुत ही कम कीमत पर अपनी जरूरत के अनुसार इस योजना के तहत किसान यंत्र खरीद सकेंगे। इससे उनकी खेती भी प्रभावित नहीं होगी।

 बिहार डीजल अनुदान योजना

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना की विशेषताएं

  • वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषि विभाग बिहार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर कुल 9405.54 रुपए की लागत से अनुदान के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 33% राशि किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों जैसे कि हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, रीपर कम बाइडर आदि पर सरकार द्वारा अनुदान हेतु खर्च की जाएगी।
  • इस योजना के तहत 7% राशि कतार में बओई से संबंधित विभिन्न यंत्रों जैसे सिद ड्रील, पोटैटो प्लांटर, शुगर केन कटर कम प्लांटर आदि पर अनुदान हेतु सरकार द्वारा व्यय की जाएगी।
  • पोस्ट हार्वेस्ट एवं हॉर्टिकल्चर से संबंधित विभिन्न यंत्रों जैसे मिनी रबर राइस मिल, राइस मिल, चैन सॉ आदि पर अनुदान हेतु 12% राशि का व्यय किया जाएगा।
  • राज्य में जिला स्तर पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
  • बिहार में स्थापित सभी कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक के संचालक कर्ताओं को उच्च तरीके से कस्टम हायरिंग केंद्र संचालित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
  • जिलों के लिए निर्धारित राशि का कम से कम 18% इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कृषकों को अनुसूचित जाति जनजाति के समतुल्य आधार पर अनुदान का लाभ दिए जाने के लिए व्यय किया जाएगा।
  • अनुदान 10% तथा अनुदान उत्तर की अधिकतम सीमा में बिहार राज्य के विषय निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर 10% वृद्धि कर किसानों को अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • लेकिन किसी भी परिस्थिति में 80% से अधिक अनुदान दर यंत्र की कीमत नहीं होगी।

Bihar Krishi Yantra Subsidy के तहत मिलने वाले लाभ

  • बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत खेत की जुताई, बुवाई, निकाई गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • सरकार द्वारा गठित राशि का कम से कम 18% अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कृषक को इस योजना के अंतर्गत जिलों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ दिए जाने पर खर्च किए जाएंगे।
  • किसानों को कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर इस योजना के माध्यम से 10% वृद्धि कर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर के अधिकतम सीमा में सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • लेकिन किसी भी परिस्थिति में इसके लिए अनुदान दर यंत्र की कीमत 80% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने में सहायता प्राप्त होगी।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान पंजीकरण
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • आधार कार्ड
  • कृषि यंत्र सब्सिडी अप्लाई फॉर्म
  • खरीदे गए यंत्र का कंप्यूटराइज बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Bihar Krishi Yantra Subsidy के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Bihar Krishi Yantra Subsidy
  • होम पेज पर आपको Farmer Application का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Application Entry के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Bihar Krishi Yantra Subsidy
  • इस फार्म में आपको मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगा।
  • जिसके माध्यम से आप अपना आवेदन कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले आपको Bihar Krishi Yantra Subsidy के तहत आवेदन करने के लिए कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Farmer Application का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  • यहां पर आपको अपना रिफरेंस नंबर दर्ज करना है
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना
  • अब आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा

Leave a Comment