Bhamashah Card Download & Apply, भामाशाह कार्ड राजस्थान 2023

Bhamashah Card Rajasthan, राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई और Bhamashah Card Download करे एवं लाभ, मुख्य तथ्य, पात्रता तथा नामांकन प्रक्रिया जाने | राजस्थान भामाशाह कार्ड की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की महिलाओ को सशक्तिकरण तथा सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे तरीके से पहुंचाने के लिए 15 अगस्त को की गयी थी | इस योजना के अंतर्गत परिवार की महिला को मुखिया घोषित किया गया है | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत राज्य की महिलाओ के लिए भामाशाह कार्ड जारी किये गए है | राज्य के प्रत्येक परिवार की मुखिया महिलाओ का कोर बैंकिंग समर्थ बैंक शाखा में बैंक अकॉउंट होना ज़रूरी है | प्यारे दोस्तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से भामाशाह कार्ड के बारे में  सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है |

Download Bhamashah Card

Bhamashah Card Rajasthan 2023

राज्य की महिलाओ का बैंक खाता होना अनिवार्य है ताकि बैंक खाते को आधार तथा भामाशाह से जोड़ा जा सके | बैंक शाखा में महिला मुखिया का एकल बैंक अकॉउंट हो सकता है या महिला के पति या परिवार के सदस्य के साथ बैंक खाता खुलवा सकते है | Rajasthan Bhamashah Card Scheme 2023 के तहत समस्त नकद व गैर नकद लाभ (धनराशि) सीधे लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में पंहुचा दी जाएगी | राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी जन कल्याण सरकार योजनाओ का नकद तथा गैर नकद लाभ प्राप्त करने के लिए  परिवार की महिला मुखिया का भामाशाह नामांकन होना ज़रूरी है | मुखिया महिला के बैंक खाते के बिना भामाशाह में नामांकन संभव नहीं होगा |

राजस्थान एसएसओ आईडी

भामाशाह कार्ड का पुनः शुभारम्भ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान जी ने 6 अगस्त गुरुवार को समीक्षा बैठक में ईमानदार टैक्स पेयर्स को सम्मानित करने की भामाशाह योजना को पुनः आरम्भ करने के निर्देश दिए है। इस योजना के तहत ईमानदारी से कर चुकाने वाले लोगों को प्रोत्साहन दिया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इसी वर्ष से इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। प्रदेश में राजस्व प्राप्तियों के संबंध में समीक्षा के लिए एक पखवाड़े के बाद पुन: बैठक होगी। मुख्यमंत्री जी ने इस बैठक में कहा है कि मध्य प्रदेश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राजस्व प्राप्तियां आवश्यक है। “आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना” से संबंधित जानकारी के लिए क्लिक करें

Bhamashah Card Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य राज्य की महिला को भामाशाह कार्ड के ज़रिये सरकारी योजनाओ से मिलने वाला नकद तथा गैर नकद लाभ सरल तरीके से उपलब्ध कराना| राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2023 के ज़रिये महिलाओ का सशक्तिकरण करना तथा आर्थिक रूप से परिवार पर निर्भर रहने से मुक्त करना | इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया बनाना तथा आत्मनिर्भर बनाना | महिलाओ के जीवन में आर्थिक रूप से आने वाली परेशानी को इस योजना के ज़रिये दूर करना | भामाशाह योजना का मुख्य मकसद लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ में पारदर्शिता लाना है |

भामाशाह कार्ड 2023

राजस्थान की परिवार की सहमति से 21 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र की महिला को परिवार का मुखिया घोषित किया जा सकता है | राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला पारिवारिक समस्त नकद धनराशि लाभ परिवार की महिला मुखिया के बैंक अकॉउंट में स्थान्तरित  किये जायेगे | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2023 से जुड़ना चाहती है वह जल्द से जल्द अपना  भामाशाह नामांकन करवा ले और सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओ से मिलने वाला नकद तथा गैर नकद  लाभ बिना परेशानी के प्राप्त कर सकती है |भामाशाह कार्ड के माध्यम से पचास से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच रहा है|इसी कार्ड के माध्यम से आप अब पैसे भी निकलवा सकते हैं |

 राजस्थान जन आधार कार्ड

Bhamashah Card के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत बहुत सी  महिलाओ को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए बैंकिंग खाते खोले जा रहे है ।जिससे महिलाएं किसी भी योजना से मिलने वाले लाभ को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर रही हैं।
  • महिलाओं को मुखिया बनाकर खोले गए बैंक खातों में SMS के माध्यम से खाते में हुए किसी भी लेन-देन की जानकारी की सुविधा उपलब्ध है।
  • भामाशाह कार्ड योजना के अंतर्गत महिला मुखिया के नाम से खुले खाते पर केवल महिला का ही अधिकार होगा।
  • परिवार में एक महिला का भामाशाह कार्ड के माध्यम से बैंक में खाता होना चाहिए ।
  • इस कार्ड के माध्यम से नजदीकी भामाशाह सेण्टर से पैसे निकलवाने की सुविधा उपलब्ध है |
  • राजस्थान भामाशाह योजना 2023 के माध्यम से सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार खत्म होगा साथ ही सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा।

भामाशाह कार्ड योजना 2023 के लाभ

  • इस योजना के ज़रिये राज्य के हर वर्ग के  प्रत्येक परिवार को लाभ पहुंचना |
  • भामाशाह योजना का मुख्य मकसद लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ में पारदर्शिता लाना है |
  • भामाशाह कार्ड के माध्यम से पचास से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच रहा है|
  • SMS के माध्यम से खाते में हुए किसी भी लेन-देन की जानकारी लाभार्थी को मिलती रहती है |
  • इस भामाशाह कार्ड के ज़रिये प्रत्येक परिवार को सरकारी योजनाओ से लाभ प्राप्त होगा |
  • लाभार्थी के बैंक  में नकद धनराशि का सीधा हस्तांतरण |
  • निवासी को नकद जमा और निकासी की सुविधा |
  • Bhamashah Card Yojana के अंतर्गत महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया गया है। यह योजना के ज़रिये प्रमुख रूप से महिलाओं को सशक्तिकरण करना है |

Bhamashah Card 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना अनिवार्य है |
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड /पेन कार्ड /बी पी एल कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भामाशाह नामांकन योजना

राज्य के निवासी भामाशाह नामांकन भामाशाह की आधिकारिक वेबसाइट से स्वयं ही कर सकते है| जो Bhamashah Card Offline Enrollment करना चहिते है उनके लिए सरकार ने ग्राम पंचायतो पर दो ,तीन दिवसीय शिविर लगाए जायेगे और साथ ही राज सम्पर्क भारत निर्माण सेवा केंद्र ,पंचायत समितियों पर भी स्थायी केंद्र स्थापित किये जायेगे इन दोनों में से किसी भी केंद्र में जाकर अपना नामांकन करवा सकते है |

राजस्थान भामाशाह कार्ड 2023 के अंतर्गत पंजीकरण कैसे करें ?

पहला चरण

  • राजस्थान के जो निवासी भामाशाह कार्ड के सभी लाभों को उठाना चाहते हैं उन्हें सर्वप्रथम इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होगा राज्य का कोई भी निवासी स्वयं इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर सकता है |
  • भामाशाह कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bhamashah Enrollment नाम से एक लिंक प्राप्त होगी
  • यदि आप स्वयं अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत करना चाहते हैं तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नई विंडो कुछ इस प्रकार खुलेगी
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करते समय आपको सात प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जो निम्न प्रकार है-
  • Bhamashah Citizen Registration, Bhamashah Citizen Enrollment, Forget Registration Number, Acknowledgement Receipt, Upload Document, Bhamashah Card Status, Bhamashah Citizen PDF Enroll
Bhamashah Card

दूसरा चरण

  • यदि आप पहली बार राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करने के लिए आपको सर्वप्रथम “Bhamashah Citizen Registration” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
Bhamashah Card
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई कंप्यूटर और मोबाइल टैब कुछ इस प्रकार से खुलेगा जिसमें आपको मुखिया का नाम, आधार संख्या, मोबाइल संख्या, लिंग अतिथि भरकर सबमिट करें बटन पर क्लिक करना होगा |

तीसरा चरण

  • योजना के अंतर्गत सफल पंजीकरण होने के पश्चात आपको दूसरे विकल्प “Bhamashah Citizen Enrollment” पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको सफल पंजीकरण के पश्चात प्राप्त हुई पंजीकरण संख्या को यहां पर अंकित करना होगा जैसे ही आप पंजीकरण संख्या भरकर सबमिट करते हैं तो आपके सामने भामाशाह परिवार नामांकन पंजीकरण फार्म खुल जाएगा|
  • अब इस Bhamashah Citizen Enrollment Form मैं आपको मुखिया तथा परिवार की मांगी गई सभी जानकारियां जैसे मुखिया की मूल जानकारियां, आवासीय पता, मुख्य की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार पहचान दस्तावेज इत्यादि
राजस्थान भामाशाह कार्ड पंजीकरण
  • इन सभी जानकारियों को सही-सही भर कर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें| भामाशाह योजना पंजीकरण फॉर्म सम्मिट होने के बाद आपको एक रसीद संख्या प्राप्त होगी| इससे संख्या को संभाल कर रखें|
  • इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान भामाशाह कार्ड के लिए स्वयं ही पंजीकरण कर सकते हैं तथा अपने और अपने परिवार का नाम इस योजना के अंतर्गत जोड़कर सभी लाभों को उठा सकते हैं|

Bhamashah Card Download 2023 डाउनलोड करे ?

  • यदि आप भामाशाह कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम Rajastahn SSO पोर्टल के अंतर्गत पंजीकरण करना होगा या इसके अलावा आप किसी भी एसएसओ केंद्र की सहायता से भी राजस्थान भामाशाह ई कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
राजस्थान भामाशाह कार्ड
  • सबसे पहले आपको एसएसओ अकाउंट पर लॉग इन करना होगा |
  • अब आपको सफर लॉगइन के पश्चात लेफ्ट साइड पर एक Citizen App लिंक दिखाई देगा |
  • सिटीजन एप के अंतर्गत आपको भामाशाह का विकल्प दिखाई देगा जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको इस विकल्पों के अंतर्गत Bhamashah e card वाला विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करें तथा मांगी गई सभी जानकारी को प्रदान कर आप आसानी से भामाशाह कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |
  • Forgot Registration
  • Acknowledgement Receipt
  • Upload Document
  • Card Status
  • Citizen PDF Enroll

Contact Information

हमने अपने इस लेख के माध्यम से भामाशाह कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 18001806127 है ।

4 thoughts on “Bhamashah Card Download & Apply, भामाशाह कार्ड राजस्थान 2023”

  1. We have apply for this card (Bhamashah) on 09/01/2019, with reference no. 99992T8701018. But till date the card has not received & no status? What is the time required for this process completion & card delivery?

    Reply
  2. भामाशाह कार्ड है मेरी मॉम का प्रति सालाना मेरी मम्मी के अकाउंट में नहीं आ रहे हैं ₹500

    Reply

Leave a Comment